उन्नाव में डंपर ने सफाईकर्मियों को रौंदा:हरदोई-उन्नाव रोड पर बांगरमऊ के समीप हादसा, , 4 घायल, 2 की हालत नाजुक

उन्नाव के बांगरमऊ कस्बे में रविवार सुबह हरदोई-उन्नाव रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने नगर पालिका के चार सफाईकर्मियों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ नगर पालिका का सफाई कार्य आर्यन ग्रुप ऑफ कंपनीज को ठेके पर दिया गया है। कंपनी के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन की तरह हरदोई-उन्नाव रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने सड़क किनारे सफाई कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गया। हादसे के बाद राहगीरों ने भाग रहे डंपर को रोककर उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, लेकिन उन पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते। उनका यह भी कहना है कि सफाईकर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सड़क किनारे काम करते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा रहता है। इस घटना ने नगर पालिका और प्रशासन की कथित लापरवाही को फिर से उजागर किया है। घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने घायल सफाईकर्मियों के बेहतर इलाज और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sUVPZn5