उन्नाव में गैरेज संचालक की करंट लगने से मौत:टिनशेड ठीक करते समय हुआ हादसा, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
उन्नाव के बीघापुर स्थित कैंचीमोड़ पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फोर व्हीलर गैरेज चलाने वाले संचालक शैलेंद्र सिंह पटेल (30) की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुरारपुर गांव निवासी शैलेंद्र बीघापुर के कैंचीमोड़ पर अपना गैरेज संचालित करते थे। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने साथियों के साथ गैरेज के बाहर लगी टिनशेड ठीक कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। उनके साथी कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन शैलेंद्र अचेत हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल सौ बेड अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉ. विमल कुमार आर्या ने परीक्षण के बाद शैलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SEqFG85
Leave a Reply