उन्नाव में गंगा पर नए पुल का निर्माण शुरू होगा:शुक्लागंज छोर से होगी शुरुआत, नुकसान के मुआवजे का प्रस्ताव भेजा जाएगा
उन्नाव में गंगा नदी पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण को लेकर शुक्रवार को एक अहम बैठक गंगाघाट कोतवाली परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक पंकज गुप्ता ने की। इस दौरान एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, सीओ सिटी दीपक यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, सभासद, व्यापारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण कार्य अगले दो-तीन दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत शुक्लागंज छोर से होगी और पुल कानपुर की दिशा में आगे बढ़ेगा। योजना के अनुसार, पुल गांधी चौक के पास उतरेगा, जहाँ नया चौराहा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। विधायक ने पुल निर्माण में बाधा बनने वाले अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के निर्देश पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन या मकान के वैध दस्तावेज हैं, उन्हें शासन के नियमानुसार मुआवजा मिलेगा। इसके लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि पुल निर्माण से पहले प्रभावित भवन स्वामियों और स्थानीय लोगों से संवाद किया गया है। उनके सुझाव और आपत्तियां शासन को भेजी जाएंगी। पुल की डिजाइन में बदलाव की मांग पर सरकार स्तर से विचार किया जाएगा। बैठक में पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे द्वारा पहले भेजे गए प्रस्ताव का भी उल्लेख किया गया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर स्लिप रोड या कट बनाए जाने की मांग की थी ताकि पुल बनने के बाद यातायात सुचारू बना रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J0uQHxz
Leave a Reply