उन्नाव में करवाचौथ पर बाजारों में उमड़ी भीड़:महंगाई के बावजूद महिलाओं ने सुबह से की जमकर खरीदारी

उन्नाव में करवाचौथ की तैयारियां जोरों पर हैं। त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। महंगाई के बावजूद आस्था और परंपरा के आगे कीमतें फीकी पड़ती नजर आईं। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे फोरलेन, पोनी रोड, चंपापुरवा, श्रीनगर, नेहरू नगर, अंबिकापुरम, ऋषि नगर, आनंद नगर और गांधी नगर में सुबह से ही खरीदारी शुरू हो गई। मिट्टी के करवे, खील-बताशे, चूरा, गट्टा, लइया और पारंपरिक खिलौनों की बिक्री खूब हुई। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की थी। इस बार करवाचौथ की सामग्री के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मिट्टी का करवा 40 से 70 रुपये, चूरा 80 से 90 रुपये प्रति किलो, गट्टा 120 रुपये प्रति किलो, लइया 70 से 80 रुपये और खील 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। खिलौने 110 से 120 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध हैं। पूजा में इस्तेमाल होने वाले थाली, लोटा और छलनी के सेट की कीमतें भी बढ़ी हैं, जो अब 200 से 350 रुपये प्रति सेट तक पहुंच गई हैं। महिलाएं अपने बजट के अनुसार खरीदारी करती दिखीं। कई दुकानों पर रियायती दामों और आकर्षक पैकिंग के कारण भीड़ अधिक रही। नवविवाहिताओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, जिन्होंने नई साड़ियों और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी की।
बाजार में बढ़ती भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोग करवाचौथ जैसे त्योहारों पर अपनी परंपराओं का पालन करने से पीछे नहीं हटते। वहीं, महिलाओं का कहना है कि यह पर्व पति की दीर्घायु का प्रतीक है, इसलिए कीमतों से ज्यादा भावनाओं का महत्व है। त्योहार की इस चहल-पहल से पूरा नगर उत्सवमय माहौल में डूबा हुआ है। हर ओर रंग-बिरंगे करवे, सजे पूजन सेट और चमकती साड़ियों से सजे बाजारों ने करवाचौथ की तैयारियों को और भी भव्य बना दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J4EZvxX