उन्नाव में आरएसएस का पथ संचलन:अनुशासन और जनसमर्थन की मिसाल बना, 200 से ज्यादा लोगों ने लिया भाग
उन्नाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार सुबह ऋषि नगर में एक अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया। इसमें लगभग 200 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया, जिसने अनुशासन और जनसमर्थन की मिसाल पेश की। यह संचलन सुबह आठ बजे ऋषि नगर से शुरू होकर राजधानी मार्ग सहित नगर के विभिन्न रास्तों से गुजरा। स्वयंसेवक पंक्तिबद्ध होकर कदमताल करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों ने घरों की छतों और सड़कों से स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। 2 तस्वीरें देखिए… संचलन में छोटे बच्चों की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। तीन वर्षीय यशस्वीन और सात वर्षीय कान्हा जैसे बाल स्वयंसेवकों ने सबका ध्यान खींचा। बालक, युवा और वयोवृद्ध स्वयंसेवक एक साथ देशभक्ति और संगठन की भावना के साथ आगे बढ़ते दिखे, उनके चेहरों पर गर्व और समर्पण स्पष्ट था। कार्यक्रम की सफलता में शाखा के कई पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। संचलन के समापन पर स्वयंसेवकों को “निःस्वार्थ सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति” के मूल संदेश को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने संघ के उद्देश्य को समाज में एकता, नैतिकता और राष्ट्रप्रेम मजबूत करना बताया और युवाओं से राष्ट्र उत्थान के लिए संघ के कार्यों से जुड़ने का आग्रह किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MLhDQlA
Leave a Reply