उत्तर मध्य रेलवे का ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ संपन्न:गांधी-शास्त्री जयंती पर वॉकाथॉन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह आयोजित

उत्तर मध्य रेलवे में 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा गुरुवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संपन्न हुआ। मुख्यालय स्थित कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा और विभागाध्यक्षों संग गांधी-शास्त्री प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद रेलवे स्टेडियम, सूबेदारगंज में वॉकाथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने सक्रियता से भागीदारी की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान स्काउट टीम ने गांधीजी के स्वच्छता संदेशों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।उपस्थित जनों ने स्वच्छता शपथ ली।सफाई मित्रों को सम्मानित कर कपड़े के थैले वितरित किए गए।स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में श्रेष्ठ योगदान देने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अधिकारियों के विचार अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा ने कहा कि इस बार पखवाड़े को स्वच्छोत्सव की तरह मनाया गया और इसके अंतर्गत 8332 CTU स्थानों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनील कुमार भारती ने पर्यावरण एवं स्वच्छता अनुभाग की उपलब्धियों को गिनाते हुए। सभी से स्वच्छ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण अपनाने का आह्वान किया। पखवाड़े की प्रमुख गतिविधियाँ में पखवाड़े के दौरान मुख्यालय, मंडलों, कारखानों और स्टेशनों पर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित हुईं। जिनमें व्यापक स्वच्छता अभियान, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर ,वृक्षारोपण स्वच्छता प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटकमैराथन और यूथ कैंपेनवेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनीजल स्रोतों की सफाई अभियान शामिल रहा। कार्यक्रमों का संचालन मुख्य पर्यावरण प्रबंधक की देखरेख में पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2xdBIvN