उत्तर प्रदेश में पहली बार हुई रोबोटिक टेली-सर्जरी:आगरा के कमलेश टंडन हॉस्पिटल में हुई सर्जरी

उत्तर प्रदेश में पहली बार रोबोटिक टेली-सर्जरी की गई। यह प्रक्रिया आगरा के कमलेश टंडन हॉस्पिटल में सम्पन्न हुई। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित टंडन ने आगरा से ही रोबोटिक तकनीक के माध्यम से भोपाल में एक महिला मरीज की सर्जरी की। इसी क्रम में भोपाल से जुड़ीं डॉ. प्रिया भावे ने आगरा की एक महिला मरीज की अंडाशय (Ovary) की रोबोटिक सर्जरी की। आगरा में पहली बार इस तकनीक का प्रयोग कर दो अलग-अलग शहरों में एक साथ ऑपरेशन किया गया। डॉ. अमित टंडन ने आगरा में ही एक महिला की बच्चेदानी (Uterus) की सर्जरी भी की। इसमें टेप तकनीक का उपयोग किया गया। डॉ. अमित टंडन ने बताया कि ये सभी सर्जरी 4-5 अक्टूबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर होने वाली एंडो रोबो गायनी 2025 वर्कशॉप का हिस्सा हैं। इस कार्यशाला में देश-विदेश से लगभग 400 विशेषज्ञ शामिल होंगे। यहां लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी पर लाइव डेमो और ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला के दौरान बच्चेदानी की जन्मजात या संरचनात्मक कमी और महिलाओं में मूत्र रोग (खांसने-छींकने पर पेशाब का निकलना) जैसी समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pQ9CU4J