उत्तराखंड हाईकोर्ट से बाबा अनूप सिंह को मिली जमानत:5 माह बाद जेल से रिहा होकर पहुंचे रामपुर, बोले- सत्य की हमेशा जीत होती है
उत्तराखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवाबगंज गुरुद्वारे लौटे जत्थेदार बाबा अनूप सिंह उर्फ वीर जी का बड़ी संख्या में सिख समुदाय ने स्वागत किया। बाबा अनूप सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि “सत्य की हमेशा जीत होती है।” वे नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्याकांड में पांच महीने से जेल में बंद थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार को बिलासपुर में नैनीताल हाईवे स्थित मन्नत गार्डन पर बाबा के स्वागत के लिए भाजपा नेता लखविंदर सिंह और दलबारा सिंह समेत बड़ी संख्या में संगत जमा हुई। बाबा ने संगत का आभार जताते हुए सरोपा स्वीकार किया। इसके बाद वे अपने काफिले के साथ सीधे नवाबगंज गुरुद्वारे पहुंचे। जहां भी भारी संख्या में सिख समुदाय मौजूद था। वीर जी ने संगत का अभिवादन किया और सरोपा स्वीकार कर गुरुद्वारे के अंदर पहुंचे। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर अरदास की और वाहेगुरु का धन्यवाद अदा किया। सबद-कीर्तन के बाद बाबा अनूप सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं और अदालत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “जमानत मिल गई है, अब जल्दी ही मेरे ऊपर लगे झूठे आरोप भी मिट जाएंगे।” इस दौरान स्वागत में कुछ युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए पटाखे छोड़े। मालूम हो कि उत्तराखंड का नानकमत्ता गुरुद्वारा सिख तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च 2024 को हत्या हो गई थी। इसमें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में बाबा अनूप सिंह का नामजद किया गया था। उन्हें 6 मई को गिरफ्तार किया गया था और वे लगभग पांच माह से अल्मोड़ा जेल में बंद थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमानत पर उनकी रिहाई हुई। इस दौरान स्वागत में नानकमत्ता के डायरेक्टर गुरमुख सिंह, प्रतपाल सिंह, निर्मल सिंह हंस, बाबा गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह गिल, अवतार सिंह, प्रीतम सिंह, सतनाम सिंह मट्टू, मंजीत सिंह अटवाल, सुरेंद्र सिंह, जसजीत सिंह, नृपजीत सिंह, अर्जुन सिंह गिल, गुरचरण सिंह सिद्धू, गुरप्रीत अटवाल समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RSgpkvQ
Leave a Reply