ई-रिक्शा चालकों ने TSI को घेरकर की धक्का-मुक्की:500 रुपए न देने पर मारे थे 3 थप्पड़, खुद को घिरा देख हाथ जोड़ मांगी माफी

कानपुर के ग्रीन पार्क चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी और ई-रिक्शा चालकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि वसूली न मिलने से नाराज टीएसआई (ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर) ने एक ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क पर एक के बाद एक 3 थप्पड़ जड़ दिए। जैसे ही ड्राइवर की पिटाई की खबर अन्य ई-रिक्शा चालक को पता चली मिली तो तुरंत ही वें लोग मौके पहुंच गए। इसके बाद ई-रिक्शा चालकों ने टीएसआई को घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। चालकों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी आए दिन वसूली और परेशान करते हैं। साथ ही चालकों ने बीच सड़क पर ही ई-रिक्शा को खड़े कर दिए, जिससे वीआईपी रोड पर जाम लग गया। इसी बीच नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया। खुद को घिरता देख टीएसआई हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और खुद को छोड़ने की मिन्नतें करने लगा। वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अफसरों ने चालकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जाम हटने के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। देखिए 2 तस्वीरें… जानिए पूरा मामला.. ग्रीन पार्क चौराहे पर ई-रिक्शा चालक से वसूली की मांग
पीड़ित ई-रिक्शा की पहचान जय शंकर के रूप में हुई है और वह कानपुर के परमट का रहने वाला है। ई-रिक्शा चालक जय शंकर ने बताया-वह घंटाघर से परेड होते हुए परमट तक रिक्शा चलाते हैं। शनिवार शाम करीब 7 बजे जब वह घर लौट रहे थे, तभी ग्रीन पार्क चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद टीएसआई अनुपम सिंह ने उनके वाहन को रोक लिया। फिर उन्होंने लाइसेंस समेत अन्य कागजात मांगे। इस पर उन्होंने सारे कागज दिखा दिए, जबकि रिक्शे पर बारकोड भी लगा था। इसके बावजूद टीएसआई ने गाड़ी सीज करने की धमकी दी और 500 रुपए की मांग की। जब हमने एतराज जताया तो टीएसआई ने गाली-गलौज की और गाल पर 3 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद वाहन के कागजात अपने पास रख लिए। ई-रिक्शा चालकों ने टीएसआई को घेरा
दोनों के बीच हॉट-टॉक होने लगा। वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने विवाद की जानकारी अपने साथियों को दी। देखते ही देखते करीब 10 मिनट में 30 से ज्यादा ई-रिक्शा चालक मौके पर पहुंच गए। इसके बाद चालकों ने टीएसआई को घेर लिया। आक्रोशित चालकों ने उन पर धक्का-मुक्की की और आरोप लगाया कि आए दिन गुजरने पर उनसे वसूली की जाती है। गुस्साए चालकों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी। फिर सभी ने ग्रीन पार्क चौराहे पर रिक्शा खड़ा कर दिया, जिससे वीवीआईपी रोड पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे। थाना प्रभारी बोले- तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई ​​​​​​​इतना ही नहीं, चालकों के गुस्से को देखकर टीएसआई गलती मानते हुए हाथ जोड़कर छोड़े जाने की मिन्नतें करता रहा। हंगामे की जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर चालकों को शांत कराया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया- किसी बात को लेकर टीएसआई की ई-रिक्शा चालक से कहासुनी हो गई थी। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। वहीं, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। —————- ये खबर भी पढ़ें- योगी बोले- देश विभाजित था, तभी गुलाम हुआ:हमें फिर नहीं बंटना, भारत ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं था गोरखपुर में योगी ने कहा- यह देश विभाजित था, इसलिए गुलाम हुआ। हमें फिर से विभाजित नहीं होना है। विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए पंच प्रण लेना होगा। ये पंच प्रण हैं- गुलामी की मानसिकता को खत्म करना होगा। अपने अंदर की हीन भावना को खत्म करना होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर