इस्कॉन मंदिर में श्रीमद भगवत गीता सेमिनार शुरू:अपरिमेय श्याम प्रभु ने कहा- आध्यात्मिक जीवन से मिलता है स्थायी सुख
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का पहला दिन शनिवार को मंदिर के नित्यानंद हाल में संपन्न हुआ। इस्कॉन लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपरिमेय श्याम प्रभु ने सत्संग में बताया कि हम सभी भगवान के अंश हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक सुख क्षणिक होता है। स्थायी सुख केवल आध्यात्मिक जीवन से प्राप्त होता है। आध्यात्मिक जीवन के लिए ज्ञान आवश्यक है। इसका मुख्य उद्देश्य कृष्ण भक्ति और भगवत सेवा श्याम प्रभु ने वैवाहिक जीवन के बारे में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कृष्ण भक्ति और भगवत सेवा है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से घर को बैकुंठ धाम बनाया जा सकता है। आध्यात्मिक शिक्षा को क्रमबद्ध तरीके से देने के लिए 64 दिनों की भक्ति वृक्ष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अपरिमेय श्याम प्रभु की पुस्तक ‘सनातन भक्ति का आधार’ का वितरण किया गया। साउथसिटी के भक्तों ने कीर्तन, भजन और नृत्य का आनंद लिया। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply