इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 18 छात्रों का हुआ निलंबन:रैगिंग में संलिप्तता पाए जाने के बाद हुई कार्रवाई, जारी की गई नोटिस

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 18 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। यह सभी बीए और बीएससी कक्षाओं के छात्र हैं। इन्हें सभी 18 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासनक प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि 19 सितंबर की रात सर पीसी बनर्जी हास्टल में रैगिंग की शिकायत पर छापेमारी की गई थी। जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। इस जांच में इन छात्रों की संलिप्तता और इसे छिपाने के मामले शामिल अंते:वासी छात्रों को पाया गया। प्रो. राकेश सिंह ने कहा है कि निलंबित छात्र 16 अक्तूबर को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच विश्वविद्यालय के कुलानुशासनक कार्यालय में जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित उत्तर प्रस्तुत करें। यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये 18 छात्र जिन्हें निलंबित किया गया

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jErsPw7