इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बॉलीवुड थीम पर फ्रेशर्स पार्टी:डीजे तुहाना के म्यूजिक पर झूमे छात्र, फिल्मी गाने पर किया डांस
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए बॉलीवुड थीम पर भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। पार्थ गौतम ने किया उद्घाटन, कहा– ऐसे आयोजन बढ़ाते हैं आत्मविश्वास कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इनसे आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। बॉलीवुड थीम पर सजा मंच, हर छात्र बना फिल्मी किरदार फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पूरे माहौल में बॉलीवुड का रंग छाया रहा। मंच पर छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा फिल्मी किरदारों की झलक पेश करते हुए डांस, सिंगिंग और फैशन शो से दर्शकों का मन मोह लिया। ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ के अंदाज में चमकी इन्वर्टिस की शाम लाइट, कैमरा और एक्शन की तर्ज पर सजी इस शाम में हर प्रस्तुति ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। यह पार्टी न केवल मनोरंजन का माध्यम रही बल्कि नए छात्रों को सीनियर्स से जुड़ने और विश्वविद्यालय की जीवंत संस्कृति को समझने का अवसर भी मिला। रैंप वॉक और डीजे तुहाना ने जमाया रंग छात्रों ने बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित परिधानों में रैंप वॉक और गेम्स में हिस्सा लिया। डीजे तुहाना की मौजूदगी ने माहौल को और जोशीला बना दिया। उनके ऊर्जावान संगीत पर छात्र देर तक झूमते रहे। विजेताओं को मिला पुरस्कार, सभी प्रतिभागियों की हुई सराहना कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई। पूरे आयोजन के दौरान छात्रों की रचनात्मकता और ऊर्जा देखते ही बनती थी। कुलपति, कुलसचिव और फैकल्टी की रही उपस्थिति इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, चीफ प्रॉक्टर अमृतांश मिश्रा, सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यादगार बनी इन्वर्टिस की फ्रेशर्स पार्टी इन्वर्टिस विश्वविद्यालय की यह फ्रेशर्स पार्टी छात्रों के लिए यादगार बन गई-जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ सीखने और जुड़ने का शानदार अवसर मिला।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xOjSaCM
Leave a Reply