इटावा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजनों ने आरोपियों को बचाने और गुमराह करने का दावा किया
इटावा के जसवंतनगर स्थित बलरई थाना क्षेत्र के अजबपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत का मामला गरमा गया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है, लेकिन बलरई पुलिस पर अब तक रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप है। मृतका के भाई दिलीप कुमार (निवासी कैस्त, जसवंतनगर) के अनुसार, उनकी बहन मिथलेश कुमारी का विवाह 30 जून 2025 को अजबपुर निवासी अरविंद कुमार उर्फ टिल्लू से हुआ था। विवाह में दान-दहेज, एक मोटर वाहन, दो लाख रुपये नकद और गृहस्थी का सामान दिया गया था। दिलीप का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अरविंद, देवर ब्रजनंदन उर्फ छोटू और ननद सविता उर्फ तन्नू अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर रहे थे। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मायके पक्ष ने आर्थिक असमर्थता जताई थी। परिजनों के मुताबिक, अरविंद शराब के नशे में अक्सर मिथलेश से मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। मिथलेश के दो छोटे बच्चे भी हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 19 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे अरविंद, ब्रजनंदन और सविता ने मिथलेश के साथ मारपीट कर उसे फांसी पर लटका दिया। दिलीप ने बताया कि बहन की मौत की सूचना मिलते ही वे अजबपुर पहुंचे और बलरई थाने में प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि, पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें थाने के चक्कर लगवाए जा रहे हैं और समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मृतका के परिजनों ने बलरई पुलिस पर आरोपियों को बचाने और उन्हें न्याय से वंचित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2wmNPA1
Leave a Reply