इटावा में खाद की किल्लत:सपा विधायक ने डीएम से मिलकर किसानों की समस्या रखी, जल्द समाधान का आश्वासन

इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक राघवेंद्र गौतम ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है। सोमवार को विधायक ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से उनके कार्यालय में भेंटकर इस मुद्दे पर चर्चा की। विधायक राघवेंद्र गौतम ने बताया कि इस समय रवि की फसल की बुवाई का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में किसानों को खाद की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन समितियों पर समय से खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान परेशान हैं। डीएपी खाद तक किसानों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केवल नामित किसानों तक ही नहीं, बल्कि सभी किसानों तक खाद पहुंचनी चाहिए, ताकि कोई भी किसान बुवाई के समय संकट में न पड़े। विधायक ने जिलाधिकारी के सामने यह भी रखा कि यदि समय पर खाद की आपूर्ति नहीं हुई, तो बुवाई पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे उत्पादन घट सकता है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने विधायक की बात को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जिले में खाद की आपूर्ति को लेकर जो भी दिक्कतें सामने आई हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। साथ ही समितियों और किसानों तक आवश्यकतानुसार खाद पहुँचाने की ठोस व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन की तत्परता से किसानों को समय पर खाद उपलब्ध होगी और उनकी परेशानी दूर होगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर