इटावा में खड़े डंपर से ऑटो की टक्कर:चालक को आई नींद की झपकी, 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल
इटावा के थाना पछायगांव क्षेत्र में कोरी कुआं चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खड़े डंपर से ऑटो की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान रैपुरा निवासी 50 वर्षीय अनीता पत्नी भारत सिंह और चक्रपुरा, भिंड निवासी 55 वर्षीय बिरन श्री पत्नी केशव सिंह के रूप में हुई है। घायलों में सुग्रीव बाबा, सरोज, आशा देवी, सरस्वती, 18 वर्षीय उमेश और 40 वर्षीय नरसिंह शामिल हैं। पांच घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ऑटो चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। सभी लोग उदी मोड़ से ऑटो में सवार होकर जैतपुर में एक रामायण कार्यक्रम में जा रहे थे। थाना पछायगांव पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply