इटावा में कार सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा:कार और बकरी को छोड़कर तमंचा लहराते आरोपी फरार

इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के थुलरई गांव में बुधवार देर रात कार सवार कुछ बदमाशों ने एक किसान के घर पर हमला कर बाहर बंधी छह बकरियां चोरी करने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और साहस के चलते बदमाश कार और बकरियों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पीड़ित किसान हरपाल सिंह ने बताया कि उनके घर के बाहर बंधी चार बकरियां और गांव के महिपाल की दो बकरियां कार में लादी जा रही थीं। बकरियों की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और शोर मचा दिया। इसके बाद उनके पुत्र अंशुल ने इटावा से लौटते समय वीना-थुलरई मार्ग पर ट्रैक्टर से रास्ता रोककर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने खुद को घिरता देख कार से उतरकर तमंचा लहराना शुरू किया, लेकिन ग्रामीण डटे रहे। डर के चलते बदमाश कार और बकरियों को वहीं छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही चौबिया पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zf3qibp