इटावा में कार ने जुगाड़ गाड़ी को मारी टक्कर:हादसे में दो लोग घायल, एयरबैग से बची कार सवारों की जान
इटावा में इटावा–फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना चौबिया क्षेत्र के कस्बा बरालोकपुर में तेज रफ्तार कार ने पीछे से जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में जुगाड़ गाड़ी चालक और एक राहगीर समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार शनिवार दोहरा करीब ढाई बजे बरालोकपुर निवासी संजय पुत्र राजकुमार अपनी जुगाड़ गाड़ी पर सिंघाड़े लादकर ले जा रहा था। जैसे ही वह पुरानी स्टेट बैंक वाली गली से हाईवे पर पहुंचा और गाड़ी रोककर सिंघाड़े की बोरी उतारने लगा, तभी किशनी की ओर से इटावा जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से जुगाड़ गाड़ी में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुगाड़ गाड़ी पर बैठे संजय कुमार और पास से गुजर रहे राहगीर संजीव कुमार उर्फ ठप्पू बाथम निवासी बरालोकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार के एयरबैग खुल जाने से सौरभ पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांधीनगर, इटावा और उनके साथी की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही करी चौकी इंचार्ज मान सिंह के निर्देश पर सिपाही रवि यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और जुगाड़ गाड़ी को कब्जे में लेकर चौबिया थाने में खड़ा करा दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UEyjkOb
Leave a Reply