इटावा में कंटेनर चालक से लूट, दो आरोपी हिरासत में:बरेली-ग्वालियर हाईवे पर हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के बरेली ग्वालियर हाइवे नवीन मंडी के पास कार सवारों ने कंटेनर चालक के साथ मारपीट कर 22 हजार रूपये और ड्राइविंग लाइसेंस, चाबी छीनने का मामला सामने आया है। कंटेनर चालक पंतनगर से कंटेनर में मोटरसाइकिल लोड करके आ रहा था। घटना की सूचना चालक ने पुलिस को दी, मौके पर पुलिस ने दो कार सवारों को हिरासत में लिया। दो कार सवार भागने में सफल हो गए। पुलिस ने कंटेनर चालक प्रदीप कुमार निवासी नगला दीप थाना वैदपुरा को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी। घटना बीते रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक के साथ चार कार सवारों ने कंटेनर रोकर मारपीट की। उसके बाद चालक प्रदीप के पास रखे 22 हजार रुपए और उसका लाइसेस छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कार सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। चालक मौके ने बताया मेरे पीछे एक कार चल रही थी, अचानक से नवीन मंडी के पास कार सवारों ने मुझे रोका और उसके बाद बिना वजह मेरे साथ मारपीट करने लगे, जब मैने पूछा तो उन्होंने कहा कि तुमने मेरी साइड दवाई जबकि कही भी ऐसा नहीं हुआ, उसके बाद मेरे पास रखे रुपए, लाइसेस, कंटेनर की चाबी भी छीन ली। इसकी सूचना मैने पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। दो लोग भाग गए। पुलिस ने मुझे अस्पताल डॉक्टरी के लिए भेजा है। फिलहाल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस इस मामले को मामूली विवाद और मारपीट का मान रही है। चालक के रूपये छीनने की बात की जांच की जा रही है। जांच में तो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bliSqJP