आवारा कुत्तों के हमले में एक दर्जन लोग घायल:ग्रामीणों ने एक कुत्ते को पीटकर मारा, घायलों में बच्चे भी शामिल
सीतापुर के थाना सकरन क्षेत्र के महाराज नगर गांव में रविवार को आवारा कुत्तों ने आतंक मचा दिया। कुत्तों के झुंड ने अचानक गांव के बच्चों, मवेशियों और राहगीरों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर जिला अस्पताल सहित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अलग अलग जगहों पर कुत्तों ने अचानक बच्चों पर हमला बोल दिया। इस दौरान खेतों और घरों के बाहर खेल रहे बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे। जब तक लोग डंडे और पत्थर लेकर पहुंचे, कई बच्चे घायल हो चुके थे। कुत्तों ने न केवल बच्चों बल्कि मवेशियों और साइकिल से गुजर रहे लोगों को भी निशाना बनाया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने एक कुत्ते को लाठी डंडों से पीटकर उसे नदी में फेंक दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। छोटे बच्चे घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और नगर पंचायत को मामले की सूचना दी गई हैं। घायलों में महाराज नगर के बच्चों ने अंश पुत्र धर्मेंद्र यादव, आलसीफा भानु, जाने आलम, अनुराग गुप्ता, मुसाब पुत्र मोनिस (उम्र 17), मनोज बाजपेई, अरमान पुत्र इंतियाज अली के अलावा केवलपुर गांव के साक्षी पुत्री श्याम किशोर और अनुराग भार्गव पुत्र विनोद कुमार शामिल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़कर गांव को इस आतंक से मुक्त कराया जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि सभी घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ag3xGcZ
Leave a Reply