आरुष चतुर्वेदी का शानदार शतक:एलबी शास्त्री क्लब ने 145 रन से जीता मैच, सेमीफाइनल में बनाई जगह
गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में एल बी शास्त्री क्लब ने रविब्रदर क्लब को 145 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में एल बी शास्त्री क्लब की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा आरुष चतुर्वेदी का। आरुष ने 82 गेंदों में 120 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। इस शतक में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर अंपायर नावेद आलम ने दिया। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। विकेटकीपर बेस्टमैन आर्यन ने 60 गेंदों में 71 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। शरद ने 27 रन नॉट आउट बनाए। गेंदबाजी में यथार्थ सिंह ने 5 विकेट लेकर सिर्फ 29 रन खर्च किए, जबकि ओजस्व बसोया ने 3 विकेट लेकर 12 रन ही दिए। इन सभी प्रदर्शन के चलते टीम ने 35 ओवर में 282/6 का स्कोर बनाया। रविब्रदर क्लब की ओर से अध्ययन चौधरी ने 50 और विक्रम सिंह ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में अध्ययन और विवान जिंदल ने अच्छे विकेट लिए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। विक्रम को उनके प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार नावेद आलम ने दिया। इस जीत के साथ एल बी शास्त्री क्लब ने सेमीफाइनल की रेस में अपना नाम पक्का कर लिया है और अब सभी की निगाहें उनके अगले मुकाबले पर हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply