आराध्या ने डिप्टी सीएम से की लापरवाही की शिकायत:पिता ने कहा, प्राइवेट अस्पताल में कराया था बेटी का ऑपरेशन, पेट में छूट गया था धागा और अपेंडिक्स का कण
डिप्टी सीएम जब प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तब श्रेयस पांडेय अपनी 10 साल की बेटी आराध्या पांडेय को लेकर उनके सामने पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने उन्होंने शहर के प्राइवेट अस्पताल जेपी मेमोरियल हास्पिटल की लापरवाही की शिकायत की। उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि उन्होंने बेटी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था। लेकिन बाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। जांच में पता चला कि उसके पेट में धागा और अपेंडिक्स का कुछ कण छूट गया था। बेटी आराध्या ने खुद डिप्टी सीएम से अपनी बात बताई। डिप्टी सीएम ने तत्काल प्रभारी CMO डॉ. आरसी पांडेय को निर्देशित किया इस मामले की जांच कराएं और इसके खिलाफ कार्रवाई करें। शिकायतकर्ता श्रेयस पांडेय प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी शिकायत की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SEDXVg6
Leave a Reply