आराध्या के ऑपरेशन में लापरवाही की जांच करेगी कमेटी:प्रयागराज में बेटी के साथ पिता ने की थी डिप्टी सीएम से शिकायत, पेट में छूट गया था धागा

प्रयागराज में 5 अक्टूबर को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां श्रीश पांडेय अपने 9 साल की बेटी आराध्या को लेकर उनके सामने पहुंचे थे। प्राइवेट अस्पताल में बेटी के ऑपरेशन में लापरवाही की शिकायत की थी। इस पर ब्रजेश पाठक ने मौके पर मौजूद प्रभारी सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सोमवार को सीएमओ की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई। शिकायतकर्ता श्रीश पांडेय ने इस संंबंध में पूरी लिखित शिकायत की है। जानिए, क्या था पूरा मामला प्रतापगढ़ के रहने वाले श्रीश पांडेय एजी आफिसर में ऑडिटर हैं। उन्होंने सीएमओ से शिकायत में बताया कि 9 साल की बेटी के पेट में ज्यादा दर्द हुआ। 30 अगस्त को ट्रैफिक चौराहा स्थित प्राइवेट अस्पताल जेपी मेमोरियल हास्पिटल में पहुंचे। वहां डॉक्टर ने कहा, आज ही इसका ऑपरेशन करना होगा। ऑपरेशन हुआ लेकिन बाद में उसकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी। इसके बाद वह दूसरे अस्पताल गया तो पता चला कि उसके पेट में धागा और अपेंडिक्स के कण छूट गए थे। अब वह संबंधित डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर को भेजी जा रही नोटिस प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि डिप्टी सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देशन में हमारी ओर से एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को भी नोटिस भेजी जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lQB3pMN