आरएसएस ने परशुरामपुर में निकला पथ संचलन:संगठन के शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का उद्देश्य
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर परशुरामपुर मंडल में पथ संचलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। यह पथ संचलन राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। आरएसएस द्वारा जनपद के कई अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। संगठन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया था, जिसे उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया। यह आयोजन देशभर में शताब्दी वर्ष समारोहों का हिस्सा है। इस अवसर पर विभाग प्रचारक कौशल किशोर, जिला प्रचारक कमलेश, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अरुण मिश्रा, गौरी शंकर और सौरभ मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bzBliCu
Leave a Reply