आयुर्वेद दिवस पर जन जागरूकता रैली:छात्रों के लिए स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन, आयुष कैंप में मिला लोगों को लाभ
गाजीपुर में दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जन जागरूकता रैली से हुई। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने राइफल क्लब से रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग पहुंची। कॉलेज के सभागार में छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने छात्रों को आयुर्वेद के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान निबंध लेखन, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। पहले 3 तस्वीरें देखिए… कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव मौजूद रहे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जयंत कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अखिलेश गुप्ता भी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर आयुर्वेदिक नगर चिकित्सालय की ओर से आयुष कैंप लगाया गया। इससे आम लोगों को लाभ मिला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. जयंत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply