आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बाराबंकी में विरोध:मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी की तस्वीरें एडिट कर पोस्ट की, पुलिस ने संभाला मोर्चा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर तहसील के रामपुर कटरा गांव में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनाव फैल गया है। एक समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आपत्तिजनक पोस्ट में काबा के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें एडिट करके साझा की गई थीं। ग्रामीणों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज अंसारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रामपुर कटरा के चौक के पास दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए थे। सफदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनका शिकायती प्रार्थना पत्र लिया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। थाना सफदरगंज के थाना इंचार्ज अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि यह पोस्ट एक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने धर्मेंद्र, राजेंद्र और पुल्लु पुत्र श्यामू यादव पर सोशल साइट पर काबा की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h2bS1gG
Leave a Reply