आनंद विहार-पटना ट्रेन में फर्जी टीटीई गिरफ्तार:फिरोजाबाद में टूंडला स्टेशन पर नान स्टाप ट्रेन रोककर हुई कार्रवाई

फिरोजाबाद में आनंद विहार से पटना जा रही गाड़ी संख्या 04090 में यात्रियों के टिकट जांचते हुए जीआरपी ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से फर्जी टीटीई कार्ड भी बरामद हुआ है। जीआरपी ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के चलने के बाद हुई। प्रयागराज के डिप्टी सीटीआई अभिनव पांडेय ने एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह करने की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। इस सूचना पर शाम साढ़े सात बजे नान स्टाप ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी ने आरोपित को कोच ए1 से पकड़ा। आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से जांच की, जिसमें आरोपित फर्जी परिचय पत्र दिखाकर खुद को टीटीई साबित करने का प्रयास कर रहा था। उसकी पहचान सोनपुर, बिहार निवासी विजय कुमार आजाद के रूप में हुई। उसके पास से फर्जी टीटीई परिचय पत्र बरामद हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष जीआरपी मंधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीटीआई प्रयागराज की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित यात्रियों को गुमराह कर उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले सोनपुर, बिहार के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल के बंगले पर वर्ष 2018 से 2020 तक साफ-सफाई का काम करता था। उनके तबादले के बाद उसने एक वर्ष तक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को होम ट्यूशन दिया। वर्ष 2021 में उसने मोदी केयर सेल्स में नौकरी की। उसने एक साइबर कैफे से फर्जी टीटीई कार्ड बनवाया था, ताकि लोग उस पर भरोसा करके उसके उत्पाद खरीद सकें। वह टीटीई की वर्दी में रहता था और खुद को रेलवे अधिकारी बताता था, जिससे लोग उस पर विश्वास कर उसका सामान खरीद लेते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V9YPF2K