आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े दो बाइक चोरी:अलग-अलग जगहों से हुई वारदात, पुलिस ने केस दर्ज किया

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। ये वारदातें अलग-अलग स्थानों पर हुईं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव में हुई। गांव निवासी विशाल पुत्र रोहताश ने अपनी मोटरसाइकिल (UP 19S 9067) घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे, तो मोटरसाइकिल गायब मिली। अज्ञात चोर उनकी बाइक चुरा ले गए थे। दूसरी वारदात जिला सरकारी अस्पताल के बाहर हुई। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी लोकेंद्र पुत्र इंद्रपाल सिंह अपनी पत्नी ऋतु देवी का सिटी स्कैन कराने अस्पताल आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के गेट के बाहर खड़ी की थी। कुछ समय बाद लौटने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल भी चोरी मिली। दोनों घटनाओं के बाद पीड़ितों ने आदर्श मंडी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0OebaQp