आतंकवाद को बढ़ाने वाले देश से भारत न खेले मैच:मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं

हरदोई में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रविवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने की आवश्यकता से इनकार किया। मंत्री ने कहा कि भारत को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए। मंत्री अग्रवाल ने इंडिया-पाकिस्तान विश्व कप मैच के संदर्भ में कहा, हमें ऐसे देश से कोई संबंध रखने की जरूरत नहीं जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है।”उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। इमरान मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरेली की हालिया घटनाओं पर मंत्री ने बताया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध कब्जों के मुद्दे पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने या अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर बुलडोजर चलाने की बात भी कही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1BAifJZ