‘आतंकवादी’ वाली रील बनाने वाले युवकों पर कार्रवाई:बुलंदशहर में हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में गांव चरौरा मुस्ताफाबाद में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर खुद को आतंकवादी बताने वाली रील बनाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने अपने वीडियो कैप्शन में खुद को “आतंकवादी” बताया। जिसे देखकर कई देशभक्त नागरिकों और स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हुआ। लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के बजाय युवक के खिलाफ शांति भंग में चालान किया। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाकर शांति भंग के तहत चालान किया और फिलहाल कोई गंभीर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस कदम के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों और नागरिकों में नाराजगी है, जो मांग कर रहे हैं कि ऐसे युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kV8rI1R
Leave a Reply