आठ किमी के दायरे के फुटेज खंगाले:20 फीट के गड्‌ढे में मिली थी लाश, युवती की मौत दूसरे दिन भी बनी राज

प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में छह दिन से लापता 20 वर्षीय रविता की लाश आठ किमी दूर 20 फीट गहरे गड्‌ढे में मिलने का मामला उलझकर रह गया है। पुलिस का कहना है कि घरवालों ने दूसरे दिन भी तहरीर नहीं दी, ऐसे में मुकदमा नहीं दर्ज किया जा सका है। उधर पुलिस राजरूपपुर से लेकर एयरपोर्ट के गांजा गांव तक आठ किमी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
उधर पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण नॉट सर्टेन लिखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि शव पूरी तरह से सड़ गल गया था और यही वजह रही कि पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला और उलझ गया है। एयरपोर्ट पुलिस दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। पुलिस परिजनों को लेकर पुलिस लाइन में आईट्रिपलसी पहुंची जहां राजरूपपुर से लेकर एयरपोर्ट तक के सर्विलांस कैमरों के फुटेज देखे गए। इसमें पता लगाने की कोशिश की गई कि घटना वाली रात क्या हुआ। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल किसी भी फुटेज में रविता नजर नहीं आई। ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि राजरूपपुर में मेलास्थल से वह गांजा गांव तक कैसे पहुंची। मोबाइल का नहीं मिला सुराग
इस मामले के खुलासे की सबसे अहम कड़ी अब रविता का मोबाइल माना जा रहा है जो गायब है। दूसरे दिन भी उसे बरामद नहीं किया जा सका है। अब पुलिस रविता के नंबर की सीडीआर व लोकेशन निकालने में जुटी है। सीडीआर से पता चल सकेगा कि आखिरी बार उसकी किससे बात हुई। वहीं मोबाइल लोकेशन से पता चलेगा कि गायब होने से पहले वह कहां-कहां गई। यह है पूरा मामला
पति राकेश का कहना है कि रविता पांच अक्तूबर को उसके साथ मेला देखने गई थी और वहीं से गुम हो गई। एयरपोर्ट क्षेत्र के कटहुला के रहने वाले किशनलाल की तीन बेटियों में रविता सबसे छोटी थी। 1.5 महीने पहले उसने शाहपुर पीपलगांव के रहने वाले राकेश से लव मैरिज की। शनिवार को रविता का शव गड्‌ढे में कीचड़ में धंसा हुआ मिला था। पुलिस का कहना है…
एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट नहीं है। परिवारवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y6Rh2En