आज से शुरू होगा तीन घंटे का शो ‘जाणता राजा’:पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन, चार मंजिला ऊंचे मंच पर होगा नाट्य मंचन

ताज नगरी आज से एक ऐतिहासिक नज़ारे की गवाह बनने जा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्वविख्यात महा नाट्य ‘जाणता राजा’ का मंचन आज शाम से कलाकृति कल्चर एंड कन्वेंशन सेंटर ग्राउंड पर शुरू होगा। आयोजन 4 से 9 अक्टूबर तक रोजाना किया जाएगा। भव्य मंच, जीवंत प्रस्तुति और ऐतिहासिक सजीव झलकियों से सजे इस आयोजन का शुभारंभ आज पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों होगा। उनके साथ यूपी सरकार के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। करीब 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में तैयार मंच की ऊँचाई चार मंजिला इमारत जितनी रखी गई है। मंचन में ढाई सौ से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं। 20 फीट ऊँची मां तुलजा भवानी की प्रतिमा, असली हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ियां, पालकी, आतिशबाजी और अत्याधुनिक लाइट-साउंड सिस्टम इसे और भी शानदार बनाएंगे। कार्यक्रम के लिए आगरा को 6 ज़ोन में बांटा गया है ताकि हर इलाके से दर्शकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। आसपास के 30 जिलों में प्रचार-प्रसार हो चुका है। आयोजन में 70 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।कार्यक्रम के लिए पास तैयार किए गए हैं। परिसर में बिना पास के एंट्री नहीं मिलेगी। ‘जाणता राजा’ का अब तक देश-विदेश में 1200 से अधिक बार मंचन हो चुका है और 70 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इस बार इसका आयोजन दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा संकल्प को समर्पित किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wGiMy0q