आज से लखनऊ में दो दिवसीय कौशल महोत्सव:7500 युवाओं को रोजगार का मौका; मोदी के 75वें जन्मदिवस पर 100+ कंपनियां होंगी शामिल, योगी करेंगे समापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के मौके पर आज यानी मंगलवार से लखनऊ में 16-17 सितंबर को दो दिवसीय “कौशल महोत्सव” का शुभारंभ हुआ। कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड में होने वाले इस मेगा रोजगार मेले में 7500 से ज्यादा नौकरियां और अपरेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध होंगे। समापन के दिन केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम इस महोत्सव में युवाओं को रोजगार का तोहफा देंगे। 100 से ज्यादा कंपनियां, 7500+ जॉब्स कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) और NSDC के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले में 100 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इनमें बीएचईएल, बीईएल, एचएएल, बीईएमएल, ओएनजीसी और 19 रक्षा क्षेत्र की सीपीएसयू कंपनियां शामिल हैं। यहां ₹13,000 से ₹25,000+ के मासिक पैकेज पर नौकरी के अवसर मिलेंगे। भविष्य की नौकरियों पर रहेगा फोकस कार्यक्रम में स्पेशल इंटरएक्टिव ज़ोन बनाए जाएंगे, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के करियर अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, इंडिया स्किल्स 2025 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत यहीं से होगी। मुख्य अतिथि रहेंगे योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी 17 सितंबर को समापन सत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उद्यमशीलता मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री जयंत चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल होंगे। सांसद और विधायक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। रक्तदान शिविर भी होगा आयोजित भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि इस बार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी कॉल्विन ग्राउंड में लगाया जाएगा। रोजगार मेले का संयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह कर रहे हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, उमेश द्विवेदी और अंजनी श्रीवास्तव बैठक में मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर