आज बदले रूट से चलेगी दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन:रेलवे की लोगों से अपील, यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस चेक करें
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और रेल संचालन की सुगमता के लिए बैतालपुर–गौरी बाजार डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कारण इस रूट पर ट्रेन के संचालन में अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा के अनुसार, दरभंगा से 06 अक्टूबर 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अब यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग की बजाय सीवान–थावे–कप्तानगंज–गोरखपुर के रास्ते होते हुए नई दिल्ली जाएगी। मार्ग परिवर्तन केवल एक दिन, 06 अक्टूबर 2025 की यात्रा के लिए लागू रहेगा। यह परिवर्तन रेलवे की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा बैतालपुर–गौरी बाजार डाउन लाइन पर रखरखाव और तकनीकी कार्यों के चलते किया गया है, जिससे भविष्य में रेल संचालन और सुरक्षित एवं सुचारु हो सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन या रेलवे पूछताछ केंद्रों से प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कहा कि यह बदलाव अस्थायी है और इंजीनियरिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से ही चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ck867At
Leave a Reply