आजम खान बोले- अखिलेश से मिलूंगा, किसी और से नहीं:सांसद मोहिबुल्लाह के नाम पर भड़के; सपा प्रमुख कल रामपुर जाएंगे

सपा मुखिया अखिलेश यादव कल, 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे। इससे पहले पूर्व मंत्री आजम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, मैं केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से ही मिलूंगा, किसी और से नहीं। आजम रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के नाम पर भड़क उठे। उन्होंने कहा, मैं उस MP से वाकिफ नहीं हूं। वह आलिम, फाज़िल और देश के रहनुमा हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानता। मेरे सामने उनका ज़िक्र भी मत करो। यह मेरी बदकिस्मती है कि मैं उन्हें नहीं जानता। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर सीट से उतारा था। इसका आजम खान ने विरोध किया था। बीते दिनों आजम ने सख्त लहजे में कहा था, रामपुर की जीत मेरी हार मत समझ लेना। वरना बहुत खराब हो जाएगा। कहा जाता है कि चुनाव बाद से ही अखिलेश यादव और आजम खान में दूरी आ गई। अब विस्तार से पढ़िए… पहले आजम की 4 बड़ी बातें… कोई मेरा घर खरीद ले, मुर्गी चोरी का जुर्माना जमा करना है
मीडिया से बातचीत में आजम ने अपने ऊपर चल रहे मामलों और जुर्मानों को लेकर भी तीखी टिप्पणी की। कहा, कोई मेरा घर खरीद ले, क्योंकि एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना देगा? एक मुकदमे में ही 35 लाख रुपए का जुर्माना है, 21 साल की सजा है और अभी 114 मुकदमे बाकी हैं। पूरे परिवार पर 350 मुकदमे हैं। मैंने किताबें चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है
आजम खान ने कहा, मुझे खुद से नाराजगी है। मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं। मैंने किताबें चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है। मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं। 1 मुकदमे में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है। एसटी हसन से थोड़ी देर की नाराजगी
पूर्व सांसद एचटी हसन से नाराजगी के सवाल पर आजम खान ने कहा, थोड़ी देर की नाराज़गी है, जल्द ही दूर हो जाएगी। मैं उनके घर चाय पीने चला जाऊंगा, वो बाहर आकर मेरा स्वागत करेंगे। देश में सबसे बड़ा भूमाफिया मैं यानी आजम खान
आजम खान ने कहा, मुझे देश में कोई बड़ा नेता के तौर पर नहीं, बल्कि सबसे बड़े भूमाफिया के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, देश में तीन बड़े भूमाफिया हुए हैं। सबसे बड़ा भूमाफिया मैं यानी आजम खान है। दूसरे नंबर मुख्तार अंसारी और तीसरे नंबर पर अतीक अहमद हैं। इनमें से मैं जिंदा बच गया हूं। उन्होंने आगे कहा कि कब तक जिंदा हूं, मैं भी नहीं जानता। कल रामपुर जाएंगे अखिलेश, क्या मोहिबुल्लाह साथ रहेंगे?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने 8 अक्टूबर यानी कल बुधवार को रामपुर जाएंगे। अखिलेश का ये दौरा मायावती की लखनऊ में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले का लगाया गया है। इसके पीछे भी सपा की रणनीति बताई जा रही है। क्योंकि आजम खान के बसपा में जाने की अटकलें हैं। फिलहाल सबकी नजर रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर होगी। वे अभी तक आजम खान से मिले नहीं हैं। अखिलेश प्राइवेट जेट से 8 अक्तूबर की सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से अखिलेश सीधे रामपुर आजम खान के घर पहुंचेंगे। आजम खां के यहां लगभग एक घंटे का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद वे वापस बरेली होते हुए लखनऊ आ जाएंगे। 23 महीने बाद आजम जेल से छूटे
सपा नेता आजम खान 23 सितंबर को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। आजम खान को हाईकोर्ट ने बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में जमानत दी थी। यह आखिरी मामला था, जिसमें उन्हें जमानत मिली। हालांकि, जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने ये धाराएं खारिज कर दीं, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हुई। आजम के खिलाफ 104 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें अकेले रामपुर में 93 मामले दर्ज हैं। 12 मुकदमों में फैसला आ चुका है। कुछ में सजा हुई है और कुछ में वे बरी हो गए हैं। सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। ——————— ये भी पढ़ें… 50 महीने जेल-600 करोड़ खत्म, चुनाव लड़ने पर बैन: ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी पर 30 मुकदमे, आजम खान के पास कितनी संपत्ति बची सबसे पहले ये 2 बयान पढ़िए… 21 सितंबर 2016: ‘मुझे इस देश का प्रधानमंत्री बना दो, मैं दिखा दूंगा कि देश कैसे चलाया जाता है। मुझमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं- राजनीतिक अनुभव है, शिक्षा है। सिर्फ एक कमी है कि मैं मुसलमान हूं, इसके अलावा मुझमें कोई कमी नहीं।’ सपा सरकार में मंत्री रहते हुए आजम खान ने ये बात कही थी। ठीक 9 साल बाद 23 सितंबर 2025: ‘पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है। अब अपनी सेहत पर ध्यान देंगे और बुरे दौर को कभी नहीं भूलेंगे।’ 23 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आए आजम ने ये बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zqpG0lI