आजमगढ़ में 6 लाख 52 हजार से अधिक की स्टैम्पचोरी:भाजपा नेता ने की कमिश्नर से शिकायत, कार्यालय ने जारी किया नोटिस

आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर बाजार के अहरौला बूढ़नपुर मार्ग पर एक दो मंजिला मकान को खाली जमीन दिखा कर बूढ़नपुर रजिस्टार कार्यालय के मिलीभगत से रजिस्ट्री करा ली गई। इस मामले में विक्रेता ओमप्रकाश पुत्र चंदर व दीपक पुत्र रामधनी के नाम पर थी। उक्त दोनों भवन स्वामियों द्वारा जिसकी रजिस्ट्री क्रेता द्वारा 29 अगस्त को कराई गई थी। रजिस्ट्री के बाद क्रेता द्वारा आनन-फानन में आदमी लगातार मकान को तोड़ा जाने लगा। बाजार के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा से की। रमाकांत मिश्रा के द्वारा 8 सितंबर को स्टाम्प व निबंधन में चोरी करने की शिकायत मंडलायुक्त से की गई। कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश मामले की शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर विवेक ने इस मामले की जांच जिले के डीएम रविंद्र कुमार को सौंप दी। डीएम के द्वारा तत्काल निबंधन कार्यालय बूढ़नपुर को जांच कराने का निर्देश दिया। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पंजीकृत किये गये लेखपत्र संख्या 2928,2930,2931 में स्टाम्प व निबंधन चोरी का मामला बूढ़नपुर निबंधन कार्यालय के जांच में सामने आया। जिस पर निबंधन कार्यालय बूढ़नपुर द्वारा 6 लाख बावन हजार एक सौ सत्तर रूपए(652170) स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का मामला पाया गया। निबंधन कार्यालय द्वारा जुर्माना का नोटिस भेजकर तत्काल जमा करने के निर्देश दिया गया है। नहीं तो आगे विधिक कार्रवाई होगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर