आजमगढ़ में शिवपाल बोले- 2027 में सपा की बनेगी सरकार:बुलडोजर से लोगों को डरा रही भाजपा, निर्दोषों के ऊपर हो रही कार्रवाई
राजधानी लखनऊ से वाराणसी के लिए निकले सपा महासचिव शिवपाल यादव आजमगढ़ के बॉर्डर अहिरौला थाना क्षेत्र के हंसा मतलूबपुर गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुए। दंगल कार्यक्रम में पहुंचने पर सपा महासचिव का जोरदार स्वागत किया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में फिरोजाबाद के पहलवान विक्रम पहलवान और संत कबीर नगर के शिवानंद पहलवान के बीच में प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में गोरखपुर वाराणसी सफाई फिरोजाबाद बलिया अयोध्या सहित कई जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि कुश्ती गांव का पारंपरिक खेल है जिसे समाजवादी सरकार आने पर और आगे बढ़ाया जाएगा। बुलडोजर से डरा रही है भाजपा सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। देशभक्तों को आवाज उठाने पर जेल में डाला जा रहा है। बाईचुंग भूटिया को सिर्फ अपनी मांग रखने पर रासुका लगाकर जेल भेज दिया गया। सपा महासचिव ने कहा कि बरेली में निर्दोषों के ऊपर कारवाई हो रही है और जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गया तो उसे रोका गया। आजमगढ़ में दो सांसद 10 विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष सब कुछ आपने दिया है। 2027 में बनेगी सपा की सरकार सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी। आज भारतीय जनता पार्टी बुलडोजर से डरा कर देश चला रही है। CJI जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे जज पर जूता फेंका जा रहा है। जो यह बताता है कि कैसी अराजक सोच है। भाजपा हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर लादकर सत्ता पाना इसका असली एजेंडा है। ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश की जनता इसका हिसाब करेगी।। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के लालगंज सांसद दरोगा सरोज विधायक डॉक्टर संग्राम यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के विधायक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iBjtEWD
Leave a Reply