आजमगढ़ में नदी के किनारे मिला ट्रक चालक का शव:पत्नी से होता रहता था विवाद मुंबई में चलता था गाड़ी
आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के कई चौराहे इलाके में तमसा नदी के किनारे एक ट्रक ड्राइवर की डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में भी जुट गई है। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव 31 के रूप में हुई है। मृतक बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भीमबर का रहने वाला है। और पत्नी से विवाद चलता रहता है। इस मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं। और मकान बनवाने के लिए लोन भी लिया था मृतक अपनी रिश्तेदारी में रहता था। मुंबई में चलाता था ट्रक जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भीमवर का रहने वाला सुरेंद्र मुंबई में ट्रक चला कर अपनी आजीविका चलता था। इस बीच वह अपने गांव आया था। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी फीडबैक ले रही है कि मृतक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WxlR6Ee
Leave a Reply