आजमगढ़ में डीएम एसपी ने की जनसुनवाई:जमीनी विवाद के मामले आए सबसे अधिक अधिकारियों को दिए गए समाधान के निर्देश
आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज कोतवाली जीयनपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आने वाली जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जमीन से संबंधित विवादों को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी विवादित स्थलों पर जाने से पूर्व आपस में समन्वय बनाकर प्लान तैयार करें तथा जहां आवश्यक हो वहां पुरुष, महिला सिपाहियों को भी साथ ले जाएं। भूमि से संबंधित विवादों को निस्तारित करने से पूर्व दोनों पक्षों को बुलाएं तथा जहां तक संभव हो सुलह-समझौते से समस्या का समाधान कराया जाए। डीएम ने कहा कि सुलह-समझौता के बाद यदि कोई पक्ष सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करें। तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कानूनगो, लेखपाल, पुलिस आदि के कहने पर भी यदि कोई व्यक्ति नहीं मानता है तथा अवरोध उत्पन्न करता है। तो ग्राम प्रधान से तहरीर लेकर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं होगा तथा यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसको चेतावनी देकर तत्काल हटाया जाए। कोई भी व्यक्ति कानून से बढ़कर नहीं है। इसलिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेरिट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जमीन और मार्गों के अवरोध होने से संबंधित छोटे विवाद मुख्यालय स्तर पर किसी भी दशा में नहीं आना चाहिए। एसपी बोले आपसी समन्वय बनाए अधिकारी जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में एक से अधिक विभाग की आवश्यकता होती है, इसलिए समन्वय स्थापित करें तथा प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि सीओ एवं एसडीएम के संज्ञान में लाकर तालमेल बनाकर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yMFz2Bn
Leave a Reply