आजमगढ़ में जिला जज ने किया जेल का दौरा:साफ सफाई और बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिए निर्देश

आजमगढ़ में जिले के न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने डीएम रविंद्र कुमार और एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के साथ संयुक्त रूप से मंडलीय कारागार का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारियों को महिला कैदियों और पुरुष कैदियों की बैरकों की साफ सफाई करने के साथ-साथ समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिससे की जेल में बंद कैदियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही जेल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। आजमगढ़ के मंडलीय कारागार में 1200 से अधिक कैदी बंद है। ऐसे में जेल में बंद कैदियों को किसी तरह की समस्या ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण किया गया है। कैदियों से लिया गया फीडबैक जिला जज और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं और खाने-पीने को लेकर फीडबैक भी लिया है। कैदियों से फीडबैक लेने के बाद जेल के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इससे एक माह पूर्व भी जिले के अधिकारियों ने जेल का दौरा किया था। हालांकि इस दौरान सब कुछ सामान्य रहा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर