आजमगढ़ में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड को पीटा:परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा, अब 24 सितंबर को होगी कोर्ट मैरिज

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां मुस्तफाबाद कुजियारी बाजार, काली चौराहा इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन उसकी यह मुलाकात भारी पड़ गई। रात में हुई आहट से घरवालों की नींद खुल गई। उन्होंने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और गुस्से में जमकर पिटाई कर दी। थोड़ी ही देर में गांव के लोग भी मौके पर जुट गए और माहौल गरमा गया। युवती के परिजन नाराज होकर हंगामा करने लगे, तो आसपास के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कराया शांत
हंगामे की खबर मिलते ही निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह भीड़ को शांत कराया गया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। थाने में पूछताछ हुई तो पूरी कहानी सामने आ गई। युवक की पहचान अरुण पुत्र सूबेदार, निवासी बकिया लक्षीरामपुर के रूप में हुई। अरुण ने पुलिस के सामने बताया कि वह पिछले एक साल से युवती के साथ प्रेम-प्रसंग में है और दोनों शादी करना चाहते हैं। थाने में किया गया लिखित समझौता
मामला बढ़ता देख पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए दोनों परिवारों को बैठाया और बातचीत कराई। आखिरकार थाने में ही एक लिखित समझौता हुआ कि 24 सितंबर को दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर