आजमगढ़ में एक्सीडेंट में किशोर की मौत:साइकिल से जाते समय कार ने मारी थी टक्कर
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर ठेकमा नहर के पास जौनपुर–आज़मगढ़ हाइवे पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत का मामला सामने आया है। मेरा हादसा उसे वक्त हुआ जब ग्राम अहिरौली कृतमलपुर का रहने वाला शिवा यादव 13 पुत्र मुन्ना यादव साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इसी बीच जिला मुख्यालय की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। कक्षा 5 में पढ़ता था किशोर शिवा यादव अपने पिता का इकलौता बेटा था और कक्षा 5 का छात्र था। किशोर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना पर थाना अध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के पास बनाए गए कट पास के कारण इस स्थान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से नहर के उत्तर दिशा में लगभग 100 मीटर दूर नया कट पास बनाने और मौजूदा कट पास को बंद करने की मांग की है। जिससे इलाके में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply