आजमगढ़ में अधिकारियों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल:पदाधिकारी बोले- साजेब हत्याकांड की जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के निकट साजेब आलम (7) की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड में सिधारी थाने की पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में विधायक और सांसद जिले के अधिकारियों से मुलाकात कर थाने के प्रभारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मासूम की मौत के बाद भी समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। सपा के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि अभी तक जिस तरह से थानेदार का निलंबन नहीं हुआ। निश्चित रूप से दुखद है। ऐसे में थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष बोल दो तरह की हो रही है कार्रवाई समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि मासूम की हत्या करने का आरोपी विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ है। इस कारण अभी तक बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की गई। सपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में घर गिराने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। जबकि यहां पर मासूम की हत्या के बाद अभी तक बुलडोजर कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस दो तरह की कार्रवाई कर रही है। इस तरह की कार्रवाई समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी यदि थानेदार पर कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद दरोगा सरोज, विधायक संग्राम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, सपा विधायक अखिलेश यादव, सपा विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, बेचई सरोज शामिल रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0DkBaUl
Leave a Reply