आजमगढ़ पहुंची शहीदी दिवस को समर्पित जागृति यात्रा:सिख समाज के धर्म गुरुओं ने किया पुष्प वर्षा करके स्वागत, आनंदपुर में होगा समापन

पटना से चलकर आजमगढ़ पहुंची गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मति दास जी, भाई सति दास जी एवं भाई दयाला जी की 350 वीं शहीदी दिवस को समर्पित “जागृति यात्रा” तख्त श्री हरमंदिर जी का आजमगढ़ में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। आजमगढ़ से यह यात्रा आनंदपुर साहिब जी की ओर अग्रसर है। यह जागृति यात्रा गुरु साहब के सर्वोच्च बलिदान एवं महान उपदेशों का संदेश लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जी से प्रारंभ हुई है। जो आनंदपुर साहिब जी की ओर अग्रसर है। जो देश के विभिन्न राज्यों से गुज़रते हुए गुरु साहिब जी के आध्यात्मिक रोशनी तथा शहादत का पावन संदेश फैला रही है। इस यात्रा में पुरातन हस्तलिखित श्र गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज तथा गुरु साहिब जी एवं शहीद सिंहों के पावन शस्त्र भी संगत के दर्शन हेतु प्रदर्शित किए जा रहे हैं। सिख समाज के धर्म गुरुओं ने किया स्वागत जागृति यात्रा के आजमगढ़ आगमन पर आज़मगढ़ की सिख संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जागृति यात्रा के आज़मगढ़ आगमन पर सरफ़ुद्दीनपुर में जलपान और लंगर की व्यवस्था की गई थी। नगर के विभिन्न स्थानों पर भारत मशीनरी पर अमनदीप सिंह बड़ादेव मंदिर के पास रिंकू सिंह गुरप्रीत सिंह द्वारा, शंकर जी की मूर्ति पर श्री सुंदर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा वेस्ली इंटर कॉलेज के पास संगम गार्मेंट्स पर संजय अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल द्वारा, चौक पर सिंधी समाज के द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुरानी कोतवाली पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह है इस यात्रा का उद्देश्य इस जागृति यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुरु साहिब जी के जीवन से प्रेरित होकर उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों का अनुसरण करने के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर संगम अरोड़ा परमजीत सिंह सतनाम सिंह रंजित सिंह सतपाल सिंह हरविंदर सिंह श्री सुंदर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री गुरुनानक दरबार बिठ्ठलघाट एवं गुरुद्वारा श्री चरण पादुका साहिब जी निजामाबाद के पदाधिकारी तथा सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rq4pQIH