आजमगढ़ कोतवाली में आधी रात तक पंचायत चली:प्रभारी मंत्री के सामने भाजपा के दो गुटों में जमकर मारपीट, 8 घंटे बाद समझौता हुआ

आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के स्वागत समारोह के समय भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। नेहरू हॉल में मारपीट के बाद जब दोनों गुट कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली में भी दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ यह विवाद रात्रि 11 तक चलता रहा। देर रात भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, भाजपा कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता कोतवाली पहुंचे। इसके बाद आपसी समझौते के बाद दोनों पक्षों की तरफ से जिन चार लोगों को कोतवाली में बैठाया गया था। उन्हें छोड़ा गया। प्रभारी मंत्री बोले- आपस का मामला है इस मारपीट में चार लोगों का नाम सामने आया था। जिनमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल राय, जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव समर प्रताप सिंह और आशीष का नाम सामने आया था। इस मामले में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को भी दखल देना पड़ा। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आपस का मामला है। हम लोग बैठकर एक दूसरे को समझा देंगे। यह था पूरा मामला जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम मे यह घटना उस समय हुई जब मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़ के नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी आगे पीछे करने के साथ मंच पर चढ़ने को लेकर गुटबाजी से जूझ रही भाजपा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों भाजपा से जुड़े इस पक्ष में जहां एक तरफ से भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव हैं। जिन्हें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का संरक्षण प्राप्त है। जबकि दूसरे पक्ष निखिल राय हैं, जो भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह टीम से जुड़े हुए हैं। दो पक्ष में एक पक्ष भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की तरफ का बताया जा रहा है। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने में लगे हुए थे। वहीं कोतवाली पर शहर में भी दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए हैं। कोतवाली में हुई मारपीट की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स को कोतवाली में तैनात कर दिया गया था। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलकर आई थी भाजपा की गुटबाजी आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लाक में हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के दो गुटों के बीच खुलकर गुटबाजी सामने आई थी। जिसमें एक पक्ष भाजपा समर्थित संतोष सिंह के साथ था। जबकि दूसरा पक्ष समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के साथ था। इस बात का आरोप भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने खुलकर लगाया भी था। जिस तरह से प्रभारी मंत्री के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ में भाजपा में किस कदर गुटबाजी हावी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XMgEJxq