आजमगढ़ के स्वदेशी मेले में ODOP की धूम:भाजपा MLC विजय बहादुर पाठक बोले आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है स्वदेशी मेला

आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज के मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में आजमगढ़ की वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में गिनी जाने वाली मुबारकपुर की साड़ी और निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के उत्पादों की धूम है। इस मेले का मुख्य मकसद आजमगढ़ के उद्यमियों को अपने ही जिले में आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे सरकार का जो आत्मनिर्भर भारत बनाने की परिकल्पना है। उसे पूरा किया जा सके। जिले के इस मेले का उद्घाटन भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, जिले के मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने किया। वोकल फॉर लोकल को बढ़ाना मकसद दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हो और लोग इसे अपनाएं। पूरे भारत में इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आजमगढ़ जिले में भी बने उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। जब वो कल का लोकल के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और लोग खरीदेंगे तो इससे जुड़े लोगों का रोजगार और व्यापार बढ़ेगा और उत्साह से काम भी करेंगे। ऐसे में इन व्यापारियों के बीच उत्साह भरने का काम जनता को करना है। पूरी दुनिया ने देखा कि कोरोना के संक्रमण काल में लोकल उत्पादन और दुकानदारों ने बहुत सहायता की। आम जनमानस करे सहभागिता भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक का कहना है कि स्वदेशी और स्वालंबन की बात आज हो रही है। इस मेले में जन भागीदारी हो सहयोग सरकार करती है। पर आम जनमानस को इसमें सहभागिता करने की जरूरत है। आजमगढ़ के इस मेले में आम जनता आए और अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी करें जिससे यहां का पैसा यही रहे और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, भाजपा कार्य समिति के सदस्य अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा, भाजपा की पूर्व विधायक वंदना सिंह,अमित तिवारी, सीडीओ परीक्षित खटाना, जिला उद्योग अधिकारी रंजन चतुर्वेदी, उपायुक्त उद्योग साहब शरण रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे। इस मेले में 50 स्टाल लगाए गए हैं। और 10 दिनों तक इस मेले का आयोजन चलता रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1qyQwT3