आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की बैठक:नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश

आजमगढ़ में डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नशे के नियंत्रण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु बजट की मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होने बीएसए को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। वहां के संबंधित थाने को सूचित करते हुए उनको शामिल करें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रहरी क्लब की स्थापना की जाए। उन्होने कहा कि गांजे एवं चरस के प्रसार के रोकथाम हेतु व्यापक रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूल-कालेजों के पास नशे के रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ायी जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अन्य आवश्यक आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाए। एडिशनल सीएमओ ने चलाया जागरूकता अभियान जिले के एसीएमओ डॉ. आलेन्द्र ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नशे के पीड़ित व्यक्तियों की काउन्सिलिंग भी की जाती है। बैठक में एनसीबी के प्रतिनिधि गोरखपुर से जूम के माध्यम से जुड़े। डॉ अलेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूलों कॉलेजों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके। इसके साथ ही नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है जिससे नशे से दूर रहकर इन खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर