आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के 7 शिक्षक सम्मानित:राज्यपाल ने ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ और 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के सात शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्रदेश की राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रत्येक शिक्षक को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। सम्मानित शिक्षकों में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं। मत्स्यकी महाविद्यालय के डॉ. शशांक सिंह, महामाया कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, अंबेडकर नगर के डॉ. मनीष कुमार, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के डॉ. आशीष कुमार सिंह और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, कृषि महाविद्यालय, कुमारगंज के डॉ. समीर कुमार सिंह, कृषि महाविद्यालय कैंपस, आजमगढ़ के डॉ. विनोद कुमार और पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के डॉ. नवीन कुमार सिंह को भी ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया। इस अवसर पर ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’ प्राप्त करने वाले डॉ. नवीन कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे पूरी लगन और निष्ठा से अध्ययन करें, क्योंकि मेहनत और सही दिशा में की गई पढ़ाई से मेडल और पदक पाना संभव है। डॉ. सिंह ने कहा कि यह सम्मान उन शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जो अपने-अपने क्षेत्रों में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इन सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए इसे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता की पहचान बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fTZX6ua