आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह:छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित, 5 अक्टूबर को विजेताओं को राज्यपाल करेंगी सम्मानित
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर गोद लिए गए गांवों के छात्र-छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यह प्रतियोगिताएं प्रदेश की राज्यपाल के निर्देश पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुईं। प्रतियोगिताओं में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भाषण, चित्रकला, पेंटिंग, कहानी कथन, लोकगीत, निबंध और काव्य लेखन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में ग्राम सिधौना, गोकुला, बिरौली झाम, जोरियम और डिली गिरधर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं की सूची
पेंटिंग (प्राथमिक विद्यालय): अहम (प्रथम), आयुष यादव (द्वितीय), प्रिन्सी (तृतीय) पेंटिंग (उच्च प्राथमिक): शिवानी (प्रथम), शुभांगी (द्वितीय), मनीषा चौहान (तृतीय) कहानी कथन (कंपोजिट विद्यालय डिली गिरधर): सनी चौहान (प्रथम), शिवा दूबे (द्वितीय), शिवाशी वर्मा (तृतीय) कहानी कथन (उच्च प्राथमिक): अर्चना कुमारी (प्रथम), अल्फिआ (द्वितीय), चंद्रेश कुमार (तृतीय) भाषण (प्राथमिक): साक्षी मिश्रा (प्रथम), मानसी (द्वितीय), अनुष्का (तृतीय) भाषण (उच्च प्राथमिक): मीनाक्षी (प्रथम), प्रांजलि सिंह (द्वितीय), शिवानी (तृतीय) लोकगीत (प्राथमिक): चंचल (प्रथम), मानवी (द्वितीय), आदर्श (तृतीय) निबंध (प्राथमिक): अमरेंद्र (प्रथम), अनुष्का (द्वितीय), मानवी (तृतीय) काव्य लेखन: आदर्श (प्रथम), प्रियंका (द्वितीय), अर्पित (तृतीय) आयोजन और उपस्थित अधिकारी
प्रतियोगिताओं का आयोजन जीपीबी के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार के संयोजन में हुआ। आयोजक सचिव रहे डॉ. नवाज खान और डॉ. उमेश चंद्रा। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. डी.के सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. नियोगी, कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. रामबटुक सिंह, डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. सीताराम मिश्रा, डॉ. सत्यव्रत सिंह, डॉ. रागिनी मिश्रा, डॉ. पीयूषा सिंह, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. श्वेता सचान और डॉ. प्राची शुक्ला सहित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xEXsYFn
Leave a Reply