आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा:कार सवार चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर
शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपीडा के चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 257.500 से 258 के बीच हुआ, जब नियमित गश्त पर तैनात कर्मचारियों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे यूपीडा कर्मियों को रौंदती चली गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी, एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही बेहटा मुजावर पुलिस और यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ संतोष सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चालक मौके से फरार, कार पुलिस के कब्जे में हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। परिवारों में मचा कोहराम हादसे की खबर मिलते ही मृतक कर्मचारियों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। यूपीडा प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7na3etm
Leave a Reply