आगरा में सिपाही की पिस्टल छीनने की कोशिश, दो अरेस्ट:युवक-युवती ने धक्का-मुक्की और पिस्टल छीनने की कोशिश की, लोगों ने बचाई जान
आगरा में युवक-युवती ने चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही से धक्का-मुक्की की। चौकी में घुसकर उसकी सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। शिकायत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों ने सिपाही को बचाया सिपाही प्राची टावर चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इस दौरान युवक-युवती ने गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। कुछ लोगों ने सिपाही को बचाया। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने चौकी में घुसकर सिपाही की पिस्टल छीनने की कोशिश की। सिपाही ने दोनों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नशे में पड़े व्यक्ति को उठाने पर विवाद सिकंदरा थाने के सिपाही नितिन कुमार चीता मोबाइल पर ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। बताया जा रहा है, प्राची टावर चौकी क्षेत्र में विजन लाइब्रेरी के सामने एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क के बीच में पड़ा था। सिपाही उसे किनारे कर रहा था। युवक-युवती से कहासुनी इसी बीच कान्हा उर्फ सत्यप्रकाश व मोहिनी मिश्रा बाइक से आए। वे सिपाही से नशे में सड़क पर पड़े युवक को हटाने का कारण पूछा। इस पर सिपाही की युवक-युवती से कहासुनी हो गई। सिपाही का आरोप है कि युवक-युवती ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की की। दोनों उसके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। शोर सुनकर सामने विजन लाइब्रेरी के संचालक और छात्र निकल आए। उन्होंने सिपाही को बचाया। पीछा करते हुए पुलिस चौकी पहुंचे इसके बाद सिपाही नितिन कुमार प्राची टावर पुलिस चौकी पहुंच गए। बताया जा रहा है, युवक-युवती भी सिपाही का पीछा करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए। आरोप है कि चौकी में घुसकर आरोपियों ने सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया-सिपाही की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply